केदारनाथ धाम ! ध्यान गुफा में मेडिटेशन करेंगे प्रधानमंत्री

रुद्रप्रयाग, 17 मई 2019।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल 18 मई को केदारनाथ धाम में आगमन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय ध्यान गुफा में मेडिटेशन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने केदारनाथ में पीएम के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है।केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर सुरक्षा की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अजय सिंह व गढ़वाल कमिश्नर भी कल वहां पहुंच कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बताते चलें कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम समुद्र तल से 11700 फीट की ऊचाई पर स्थित है और मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर स्थित ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है। केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। गत वर्ष बनी गुफा का संचालन इस वर्ष से विधिवत आरम्भ हो गया। प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व महाराष्ट्र के जय शाह इस पवित्र गुफा में रह चुके हैं।प्रधानमंत्री गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे।

Visits: 58

Leave a Reply