आत्मघाती हमला ! लाहौर में आतंकी ने उड़ाया पुलिस बैन, पांच सुरक्षाकर्मियों सहित आठ की मौत

लाहौर (पाकिस्तान),08 मई 2019। आतंकियों की शरणस्थली बना पाकिस्तान खुद आतंकी हमले से दहल उठा है।आत्मघाती हमलावर ने आज लाहौर में बम धमाका कर पांच सुरक्षाकर्मियों को सहित नौ लोगों को मौत हो गयी। प्राप्त शवों में एक शव आत्मघाती हमलावर के होने की सम्भावना जताई जा रही है। इस विस्फोट में तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें चार की हालत बेहद नाजुक है।
जानकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने आज सुबह 8:45 बजे पुलिसकर्मियों की उस गाड़ी को निशाना बनाया जो लाहौर के धार्मिक स्थल दाता दरबार के गेट नंबर दो के पास सुरक्षा के लिए खड़ी थी। दाता दरबार का गेट नंबर दो महिला भक्तों के प्रवेश के लिए इस्तेमाल होता है।किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर खालिद गोंडल ने बताया कि मृतकों की संख्या शुरूआत में आठ मानी जा रही थी। बाद में एक और क्षतविक्षत शव बरामद किया गया, जो आत्मघाती हमलावर का माना जा रहा है। प्रोफेसर खालिद गोंडल ने स्थानीय मीडिया और समाचार एजेंसियों को बताया कि धमाके में मारे गए सात लोगों के शव मायो अस्पताल भेज दिये गए हैं, जबकि दो शव किंग एडवार्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुर्दाघर में रखे हुए हैं। पंजाब प्रांत के आईजी पुलिस आरिफ नवाज ने धमाके में पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
न्यूज एजेंसी रायटर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले के तुरंत बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल दाता दरबार को खाली करा लिया और श्रद्धालुओं को दूसरे दरवाजे से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया। मौके से पुलिस, काउंटर-टेरेरिस्म डिपार्डमेंट और फॉरेसिंक विभाग ने काफी मात्रा जांच और सबूत के लिए नमूने एकत्र किए हैं। इसके साथ ही सरकार ने सभी रीजनल पुलिस अधिकारियों और शहरों के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया है और रमजान के पूरे महीने के दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
आत्मघाती हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक व्यक्त किया है,तो वहीं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने घटना की निंदा की है। उन्होंने मामले में जांच का आदेश देते हुए मृतकों के लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

Visits: 50

Leave a Reply