दलितों, पिछड़ों के मान,सम्मान, स्वाभिमान और हिस्सेदारी का सौदा कर रहीं मायावती

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),07 मई 2019। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के भदौरा, गाजीपुर तथा देवकली में आयोजित जनसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार प्रचार कर
उन्हें विजयी बनाने की अपील की। बसपा सुप्रीमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के समंदर मे गोता लगाने वाली बहन मायावती भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं। कहा कि बहन मायावती जी को हमसे ज्यादा कौन जानता है, उनके साथ बीस वर्षों तक विभिन्न पदो पर रहा। वे बाबा साहब के मिशन की दुहाई देती रही और अब बाबा साहब के मिशन को दफनाने का काम कर रही हैं। मान्यवर कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन और विचारों का कत्लेआम करने वाली मायावती दलितों, पिछड़ों के सम्मान स्वाभिमान और हिस्सेदारी का सौदाकर बड़े बड़े तिजोरी वालों के हाथों बेचने का काम कर रही हैं।बाबा साहब के नाम की दोहाई देने वाली बहन मायावती ने लोकतंत्र को बेचने मे शर्म नहीं खाई और लोकतंत्र को बेच दिया। उन्होंने लोकतंत्र की कीमत लगाना शुरू कर दिया और गरीब,दलित पिछड़ो को पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि घोटाला दर घोटाला कांग्रेस की नियत बन गयी है। वह अपने एक नारे गरीबी हटाओ को भी पुरा नही कर सकी है। अलबत्ता गरीबों को अपने घोटालों से विकास से कोसो दूर कर दी है।सपा को अपराध परस्त सरकार बताते हुए कहा कि अपराधियों और गुंडों की सरकार बन गयी थी। बहन, बेटियों तथा व्यापारियों तक की सुरक्षा नही कर सकी थी।
उन्होने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य कर देश का नाम विश्व पटल पर अलंकृत किया है तथा उत्तर प्रदेश की सरकार ने योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में दो साल के अन्दर 120 हजार करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश में निवेश के माध्यम से लाखों नौजवानो को रोजगार मिला।आजादी के बाद जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची थी वहाँ भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा निशुल्क कनेक्शन हर घरों मे दिया गया है।
50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 5 लाख रूपयें तक गरीबों के लिये निशुल्क इलाज की व्यवस्था किया गया जिसका लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को मिलेगा। 2022 तक कोई भी गरीब पक्का आवास के बिना नही रहेगा। सभी का अपना पक्का आवास होगा।पूरे देश मे 8 करोड़ परिवारों मे निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। जो वंचित है उन घरों मे लक्ष्य बढ़ाकर सभी परिवारों मे गैस वितरित कर दिया जायेगा।
मोदी सरकार ने किसानों के सम्मान मे कृषक सम्मान निधि योजना के द्वारा सभी किसानों को वर्ष मे 6000 रूपये देने का कार्य किया जिसका किस्त सीधे किसानों के खातों मे पहुंचे चुका हैं ।
वही काग्रेस,सपा,बसपा पर वार करते हुये कहा अमेठी की जनता नकार चुकी है उन्हें उनके पार्टी के लोग प्रधानमंत्री बनाने का सपना पाल रहें है।
उत्तर प्रदेश मे २ सीट जीतने वाले माँ बेटे शून्य पर होगें। उन्होंने जोर देकर गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं महा ठगबंधन है। दलितों के हक हिस्सों को माफिया व गुंडों को बेचने वाली दौलत की बेटी दलितों के मान,सम्मान और स्वाभिमान का सौदा करती हैं। वहीं मनोज सिन्हा के समर्थन में उपस्थित जनमानस से अपील करते हुये स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब ,मजलूमों के साथ खड़े रहने वाले गाजीपुर के विकास के लिये समर्पित मनोज सिन्हा जी को अपना आशीर्वाद समर्थन व मत देकर पुनः गाजीपुर लोकसभा से सांसद बना कर विकास की गति को बरकरार रखें।
सभाओं को विधानपरिषद सदस्य केदारनाथ सिंह,विशाल सिंह चंचल, डा० अवधेश सिंह विधायक पिण्डरा,अनिल मौर्य विधायक मीरजापुर,डा संगीता बलवंत विधायक गाजीपुर सदर ने भी सम्बोधित किया। सभाओं मे नरेन्द्र सिंह, परिक्षित सिंह, धमेन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय,मानवेंद्र सिंह मानव,श्रवण कुमार गुप्ता, मिथिलेश सिंह ,मुरली कुशवाहा, सच्चिदानंद राय,मनीष सिंह बिट्टू, प्रेमसागर राजभर,सुनील सिंह,श्रवण गुप्ता आदि लोग रहे। कार्यक्रम संचालन अनिल यादव व अध्यक्षता डा० माधव मुकंद जी ने किया।

Visits: 96

Leave a Reply