प्रतिभा सम्मान समारोह ! लगन और कड़ी मेहनत से ही हासिल होगा लक्ष्य

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),04 मई 2019। आज हमें पढ़ने का अवसर मिला है इसलिए पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। अपनी शिक्षा और योग्यता के बल पर ही कड़ी मेहनत कर हम अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने हेतु आपको योग्य शिक्षार्थी बन कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
उक्त वक्तव्य पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में आज सत्रारम्भ व प्रतिभा सम्मान समारोह में सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गाज़ीपुर ने मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किया।आज की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज विपक्ष की राजनीति व अमर्यादित टिप्पणी पर देश का सिर शर्म से झुक रहा है। देश की रक्षा करने वाले सेनानियों सैनिकों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि अगर हम आज यहां शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह सेना के उन जवानों की बदौलत कर रहे हैं जो सीमा पर ठंडी गर्मी की परवाह किए बगैर देश की सेवा में लगे रहते हैं। हमें ऐसे लोगों पर गर्व है।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ राय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
.विशिष्ट अतिथि संतोष यादव ने भारत को आजाद कराने तथा सनातन संस्कृति से जुड़कर समाज को शिक्षित कराने में विशेष भूमिका निभाने हेतु महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि पवित्र संस्कारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना भारत से पूरे विश्व को मिली थी परन्तु आज देश में दो संस्कृतियां एक साथ चल रही हैं। एक तरफ हम राष्ट्रीय भावना, तिरंगे व देशहित में लगे सैनिकों व देशहित की रक्षा में लगे लोगों के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी संस्कृति के लोग कश्मीर में राष्ट्रीय झंडे व सैनिकों को अपमानित करने वालों को शह देने का काम कर रहे हैं। कहा कि गाजीपुर की धरती वीर सेनानियों, मनीषियों और शहीदों की धरती है। आज वक्त है कि हम देश हित में राष्ट्र की रक्षा करने वाले वीर शहीदों सेनानियों और उनका समर्थन करनेवालों को ध्यान में रखते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज इस चुनाव के समय में हमें फैसला लेना है कि हम गाज़ीपुर को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने तथा विकास का दीप जलाने वाले लोगों का समर्थन करते हुए गाज़ीपुर को एक नई पहचान दें।
समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि हरिनारायण सिंह हरीश ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यह राजनीतिक विडम्बना हैकि जो भारत कभी विश्व गुरु हुआ करता था वह आज आतंकवाद से जूझ रहा है, क्योंकि हमारे अंतर्मन की आंखें आज खुल नहीं रही हैं।अपनी कविता के माध्यम से उन्होंने लोगों में नयी उर्जा का संचार करते हुए उनके बल और पौरुष को जगाने का काम किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकानेक रंगारंग ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व अध्यक्ष जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ राय ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि 25 मई से लेकर 25 जून तक प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक विद्यालय में निशुल्क शिक्षा कक्षाएं चलाई जाएंगी जिसमें वे अपने पाल्यों को भेज कर उनके ज्ञान वर्धन में अपना सहयोग करें।
समारोह में डॉ व्यास मुनि राय, दयाशंकर सिंह डॉ विनोद कुमार पांडेय, कपिलदेव राय,राम अनंत तिवारी, मनोज कुमार, संतोष यादव, हनुमान सिंह, खरगू चौहान, सुदर्शन यादव, मदन मौर्या राम अवध यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्यजन व अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य पारसनाथ राय तथा संचालन गौरी शंकर पांडेय आचार्य ने किया।

Visits: 80

Leave a Reply