संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मृतका की मां ने ससुरालवालों पर दर्ज कराया मुकदमा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),04 मई 2019।बिरनो थाना क्षेत्र में कल एक विवाहिता दहेज की बलिबेदी पर चढ़ गयी। घटना बिरनो थाना क्षेत्र के गोरयां पारा गाँव में कल शाम घटी जिसमें विवाहिता पूनम की फंदे पर लटकने से मौत की खबर आयी। मृतका के मायके पक्ष ने इस मौत को संदिग्ध करार देते हुए मृतका के ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज करनेके लिए तहरीर दी है।
मृतका के मायके पक्ष का कहना हैकि जानकारी के अनुसार गोरयां पारा गाँव निवासी पूनम राजभर पत्नी उपेंद्र राजभर की ससुराल वालों ने मार पीट कर हत्या कर दिया है। यही कारण हैकि उन्होंने इसकी सूचना हम लोगों को भी नहीं दी। पड़ोसियों से पूनम के साथ हुई घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी। मायके वालों ने जब मोबाइल से अपने दामाद उपेंद्र राजभर से जानकारी चाही तो उसने पूनम की तबीयत खराब होने और फातिमा अस्पताल मऊ ले जाने की बात कही। परेशान हाल में जब मृतका के परिजन मऊ फातिमा अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वहां न पाकर मृतका पूनम के ससुराल पहुंचे।वहां पूनम का शव बाहर चारपाई पर पड़ा था। अपनी पुत्री के शव को देखकर परिजन हतप्रभ हो गये और फिर रोते हुए उन्होंने यह खबर अपने गांव गोविंदपुर मठिया दी।, जिसपर वहां से सैकड़ों लोग गोरयां पारा गाँव पहुंचे और शव पर निशान देखकर लोग बौखला गये। मृतका के चाचा सूर्यनाथ राजभर ने घटना की सूचना बिरनो थाने को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश सिंह मय टीम घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में ले लिया।
मृतका की माँ तेतरी देवी ने इसे हत्या बताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका की सास विद्यावती देवी व ससुर नगीना राजभर को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जबकि मृतका का पति व ननद फरार हैं।
बताया गया कि मरदह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मठिया निवासी मुन्ना राजभर की पुत्री पूनम की शादी 4 मार्च 2017 को बिरनो थाना क्षेत्र के गोरयां पारा गाँव निवासी नगीना राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर से हुई थी। मृतका के पिता मुन्ना राजभर सऊदी में नौकरी करते हैं।
थाना परिसर में तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह व परिजनों की उपस्थिति के बीच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Visits: 83

Leave a Reply