परीक्षाफल ! सीबीएसई के इण्टर की परीक्षा में  छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

नई दिल्ली, 02 मई 2019। सीबीएसई बोर्ड की इण्टर परीक्षा का पर‍िणाम आज घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
बताते चलें कि इस पर‍िणाम के अनुसार परीक्षाफल 83.40 प्रतिशत रहा है, इसमें 88.70 प्रतिशत छात्राएं और 79.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। इस परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्‍ला व एसवी स्‍कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने पूरे देश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। दोनों परीक्षार्थियों को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं।

देखें लिस्ट —

नाम: हंसिका शुक्‍ला
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: करिश्‍मा अरोड़ा
स्‍कूल: एसडी पब्‍लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर, यूपी
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: गौरांगी चावला
स्‍कूल: निर्मल आश्रम दीपमाला पब्‍लिक स्‍कूल, ऋषिकेश, यूपी
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: ऐश्वर्या
स्‍कूल: केंद्रीय विद्यालय नं. 1, रायबरेली, यूपी
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: भव्‍या
स्‍कूल: बीआरएस इंटरनेशनल पब्‍लिक स्‍कूल सैफीदों, जींद, हरियाणा
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: आयूषी उपाध्‍याय
स्‍कूल: लखनऊ पब्‍लिक स्‍कूल साउथ सिटी, लखनऊ, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: मेहक तलवार
स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-24, फेज- 3 रोहिणी, नई दिल्ली
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: पार्थ सैनी
स्कूल: सेंट ल्यूक सीनियर स्कूल, सोलन, हिमाचल प्रदेश
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: वीरज जिंदल
स्कूल: वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: अनन्या गोयल
स्कूल: के.एल इटंरनेशनल स्कूल, सोमदत्त विहार, मेरठ, उत्तर प्रदेश
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: रूबानी चीमा
स्कूल: विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार, हरियाणा
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: ऐशना जैन
स्कूल: एस.ए.जे स्कूल सेक्टर-14सी वसुंधरा गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: वंशिका भगत
स्कूल: मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर, मेरठ, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: अर्पित महेश्वरी
स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: दिशांक जिंदल
स्कूल: भवन विद्यालय सेक्टर 27-बी, चंडीगढ़
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: दिव्या अग्रवाल
स्कूल: पब्लिक गर्ल्स सीनियर स्कूल, शास्त्री नगर, मेरठ, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: पीयूष कुमार झा
स्कूल: ओक ग्रोव स्कूल, पी ओ झरीपानी, देहरादून, उत्तराखंड
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: तिशा गुप्ता
स्कूल: सेंट एंसेल्म स्कूल दिल्ली रोड, अलवर, राजस्थान
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: जी कार्तिक बालाजी
स्कूल: पीएसबीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के के नगर, चेन्नई, तमिलनाडु
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: गरिमा शर्मा
स्कूल: विश्व भारती पब्लिक सेकेंडरी सेक्टर 28 अरुण विहार, नोएडा, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: इबादत सिंह बक्शी
स्कूल: एपीजे स्कूल, सेक्टर-16 ए नोएडा, जी बी नगर, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: प्रज्ञा खर्कवाल
स्कूल: एस ए जे स्कूल सेक्टर-14सी वसुंधरा गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 497
रैंक: 3

नाम: श्रेया पांडे
स्कूल: ए वी बिरला इंटरनेशनल ऑफ लर्निंग हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड
नंबर: 497
रैंक: 3

Visits: 57

Leave a Reply