यूपी बोर्ड परीक्षा होगी नकल विहीन

बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सात जोनल व 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट के कंधों पर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),29 जनवरी 2018।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की

बोर्ड परीक्षा-2018 (हाईस्कूल/इण्टर) की परीक्षा को सकुशल,शान्तिपूर्ण एंव नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पीजी कालेज के सभाकक्ष में जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में बैठक
सम्पन्न हुई।बैठक में जिले के समस्त तहसीलों में नामित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक
को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि परिषदीय परीक्षा-2018 (हाईस्कूल/इण्टर)
दिनांक 06 फरवरी 2018, से 12 मार्च 2018 के मध्य सम्पन्न होना है।परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 279 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है जिसमें 38 सेक्टर एवं 07 जोनल में विभाजित करते हुए उसमें सम्बन्धित अधिकारियों को नामित किया गया है।उन्होनें कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों
में नकलविहीन परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दायित्वों का सतर्कता पूर्वक निर्वहन करते हुए समस्त सेक्टर/जोन मे किसी
भी प्रकार की अवांछनीय व आपत्तिजनक घटना की सूचना तत्काल देते हुए परीक्षा नियन्त्रण कक्ष को अवगत करायेगे। उन्होनें कहा कि समस्त परीक्षाकेन्द्रों पर 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की भीड़-भाड इकठ्ठा न हो।सभी केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये जायेगें। प्रश्न पुस्तिका खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिका के शील बन्द होने तक पूरी सतर्कता बरतने तथा उसकी वीडियोग्राफी अवश्य कराने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल फोन पूर्णतया प्रतिबंन्धित रहेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एंव सचल दस्ता
अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद
भगवान दीन , उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रकाश मिश्रा, उपजिलाधिकारी
सैदपुर, उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, एस.पी. सिटी प्रदीप दूबे, जिलाविद्यालय
निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।

Visits: 118

Leave a Reply