चेतना महोत्सव सम्पन्न

विवेकशील चेतना से होता है सचेत समाज का निर्माण -प्रो. योगेंद्र सिंह

@भोजपुरी कवि अंजोर “गाजीपुर गौरव” सम्मान से सम्मानित@

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),28 जनवरी 2018। साहित्य चेतना समाज का 33वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह रविवार को एक पैलेस में चेतना महोत्सव के रुप में ससमारोह मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथिगण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष इंद्र कुमार चतुर्वेदी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व खंड शिक्षा अधिकारी लखनऊ अजय विक्रम सिंह तथा अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय रहे। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने संस्था की गतिविधियों तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में भोजपुरी साहित्य के ख्यातिलब्ध रचनाकार रामबचन शास्त्री ‘अंजोर’ को “गाजीपुर गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। जब अंजोर जी को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके उपरांत उपस्थित साहित्यकार , पत्रकार , अधिवक्ता, समाजसेवी ,कलाकार, चिकित्सक, अध्यापक वर्ग के संभ्रांत जनों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया । अपने सम्मान से अभिभूत अंजोर जी ने कहा कि कार्य करने वालों को सम्मान मिलते ही रहते हैं, परंतु अपने घर में अपने लोगों द्वारा मिला सम्मान विशेष होता है। इसके उपरांत उन्होंने अपनी स्वरचित भोजपुरी गीत सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो. योगेंद्र सिंह ने कहा कि चेतना व्यक्ति का निर्माण करती है। सूचना और चेतना विवेक के साथ होनी चाहिए ।चेतना जब विवेक के साथ जागृत होती है , तब एक जागरूक और सचेत समाज का निर्माण होता है।उन्होंने संस्था द्वारा समाज हित में किये जा रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था व्यक्ति व समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है ।यदि स्थान स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जाए तो समाज का काफी हद तक भला हो सकता है ।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।समारोह में 4 वर्षीय बालक रुद्रांश सिंह तथा नौ वर्षीया बालिका स्नेहा शर्मा ने क्रमशः तबला व हारमोनियम पर सधे साधक की तरह संगत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।दोनों कलाकारों ने अपने सिद्धहस्त कलाकारी से लोगों की वाह वाही लूटी। समारोह में संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ. सानंद सिंह ,राजेश्वर सिंह, अमरनाथ राय, विनोद अग्रवाल, डॉ गजाधर शर्मा गंगेश , जैनुल आबदीन ,विनोद अग्रवाल, डॉ कैलाश नाथ पांडेय, सुरेंद्र भारती, पूजा राय सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन संजीव कुमार गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष डॉ रवि नंदन वर्मा ने किया।

Visits: 70

Leave a Reply