राष्ट्र की रक्षा में पूर्वांचल का एक और लाल शहीद

चंदौली(उत्तर प्रदेश ),22जनवरी 2018।राष्ट्र की रक्षा में समर्पित पूर्वांचल के एक और जवान ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर नदेसर निवासी 26 वर्षीय चंदन राय शनिवार की रात जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में की गई गोलीबारी में शहीद हो गये। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से परगवाल, कृष्णा घाटी, अखनूर और मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया।उसी गोलाबारी में मेंढर सेक्टर पर तैनात सिग्नल मैन चंदन राय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ दिया। उनके पिता के अनुसार जम्मू से सेना के एक अधिकारी ने उन्हें उनके पुत्र के शहीद होने की जानकारी दी। इस के बाद उनकी मां लीलावती व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। शहादत की जानकारी मिलने के बाद से ही उनके गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिजनों को सांत्वना देने हेतु लोग पहुंच रहे हैं। गांव के लोग अब शहीद के पार्थिव शरीर की प्रतीक्षा में हैं।चंदन 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। 2014 से उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। उनके पिता सत्यप्रकाश राय उर्फ वकील राय गांव में ही खेती करते हैं।पांच भाई बहनों में चंदन तिसरे नंबर पर थे। चंदन आर्मी में सिग्नल मैन थे। चंदन की शादी आगामी 18 अप्रैल को तय थी।जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब भी रुक-रुक कर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हो रही है। वहीं कई इलाकों में सीजफायर तोड़ने पर भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।

Visits: 59

Leave a Reply