ज्वालामुखी फटने को बेताब है जोगा मुसाहिब गांव में

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),13जनवरी2018। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोंगा-मुसाहिब गांव में दिलों में भड़की साजिश, रंजिश की चिंगारी शोला बनने को बेताब है। गुरुवार की रात प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष राय की स्पार्कियो जो कटरे में बने गैरेज में खड़ी थी उसमें आग लगाकर फूकने का पूरा प्रयास किया गया था। पास के कमरे में सोये आशुतोष के पिता राजेंद्र राय  की नींद खुल जाने से आग की लपट देख शोर मचा दिये।आस पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इस मामले में आशुतोष ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।इससे पूर्व बीते तीन जनवरी की रात हरेंद्र राय के हाते में खड़ी बुलेट सहित तीन बाइकें भी आग के हवाले कर दी गई थी। उस आगजनी को अंजाम देने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। उससे पूर्व भी हरेंद्र राय के हाते को लक्ष्य कर किसी ने नववर्ष की रात फायरिंग कर चुनौती दीथी। इन घटनाओं से एक तरफ जहां कुछ लोग भीतर ही भीतर सुलग रहे हैं वहीं आग ग्रामीणों में भावी स्थिति को लेकर यह  दहशत भी बनी हुई हैकि पता नहीं कब उन्हें किसी बड़ी अनहोनी से दो चार होना पड़ जाये।इन घटनाओं के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या है? यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।वैसे भी पहले से ही घटनाओं को लेकर जोंगा-मुसाहिब सुर्खियों में रहता रहा है।यदि समय रहते प्रशासन इन घटनाओं के तह तक पहुंचने में कामयाब नहीं होगा तो कभी भी कोई बड़ा हादशा हो सकता है।

Visits: 99

Leave a Reply