बाइस लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, चार चारपहिया वाहन व असलहा बरामद

कगाजीपुर‌। जंगीपुर थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया
गया है। बरामद शराब की मात्रा लगभग 1026.5 लीटर है। इसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई गई है।
संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 1182 बोतल ब्लेम्मबर्स प्राइड व रायल स्टेज व रायल ग्रीन ह्वीस्की व पांच चार पहिया वाहन,दो फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक देशी तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजित कुमार पुत्र कपिल राय निवासी ताड़ी गोदाम पाचूचक अखण्डपुर थाना दानापुर जिला पटना बिहार, राजेश रंजन पुत्र बेसलाल यादव निवासी ग्राम गुल्लीतार थाना पालीगंज जिला पटना बिहार, आकाश कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी ग्राम सुलतानपुर पुलिस चौकी मठ थाना दानापुर जिला पटना व अमित कुमार पुत्र रामपुकार सिंह निवासी बबुरा बिन्द गांवा थाना कोईलवर जिला आरा भोजपुर बिहार रहे।
बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
व प्रभारी स्वाट टीम प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर और प्रभारी सर्विलांस टीम शिवाकांत मिश्रा मय टीम जनपद गाजीपुर रहे।


Views: 0

Advertisements